ITI JOBS 2025

ITI JOB ADDA

Fast Alert about ITI Jobs and Apprentice

04 Companies Campus Placement 2024: आईटीआई पास के लिए 04 बड़ी कंपनियों में निकली बंपर भर्ती, सैलरी भी होगी शानदार, देखें किस दिन होगा इंटरव्यू

04 Companies Campus Placement 2024

04 Companies Campus Placement 2024: आईटीआई पास के लिए एक साथ 04 बड़ी कंपनियों में बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है। आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में 04 बड़ी कंपनियों की तरफ से ओपन केंपस प्लेसमेंट के तहत विभिन्न बंपर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है जिसमें योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। वहीं निर्धारित पदों पर चयनित उम्मीदवारों को कंपनियों की तरफ से शानदार सैलरी का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

04 Companies Campus Placement 2024

आईटीआई पास उम्मीदवार जिन्हे नौकरी की तलाश है उनके लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी की खबर निकल कर आई है। दरअसल आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में 04 बड़ी कंपनियों की तरफ से बंपर पदों पर भर्ती के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर उनकी योग्यता अनुसार नियुक्त किया जाएगा।

04 Companies Campus Placement 2024 के मुताबिक निर्धारित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारत के सभी राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करके आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। वहीं बता दें निर्धारित पदों पर चयनित उम्मीदवारों का नौकरी का स्थान विभिन्न रहेगा। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इन कंपनियों में भर्ती होकर एक शानदार नौकरी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वह इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

केंपस प्लेसमेंट में शामिल होने वाली कंपनियां:-

ओपन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चार बड़ी कंपनियों द्वारा योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को बंपर पदों पर चयनित किया जाएगा। वहीं बता दें केंपस प्लेसमेंट में शामिल होने वाली कंपनियां निम्नलिखित है :-

  • जेबीएम ग्रुप एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड
  • विश्वकर्मा इंजी वर्क्स
  • अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड
  • बाला जी एग्रो इंडस्ट्रीज

04 Companies Campus Placement 2024 – पद की जानकारी

हाल ही में चार बड़ी कंपनियों की तरफ से जारी की गई भर्ती अधिसूचना 04 Companies Campus Placement 2024 के योग्य उम्मीदवारों का चयन अप्रेंटिस के विभिन्न बंपर पदों पर किया जाएगा। बता दें निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए कंपनियों की तरफ से योग्य उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के तहत आमंत्रित किया गया है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इच्छुक उम्मीदवार किसी भी राज्य से क्यों ना आता हो आवेदन के योग्य है।

रिक्त पदों पर होगी भर्ती

कंपनी का नाम पद संख्या
जेबीएम ग्रुप एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड80
विश्वकर्मा इंजी वर्क्स 20
अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड60
बाला जी एग्रो इंडस्ट्रीज04
कुल पद संख्या – 164

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

अप्रेंटिस के विभिन्न बंपर पदों पर भर्ती के लिए 04 बड़ी कंपनियों द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना 04 Companies Campus Placement 2024 के मुताबिक आईटीआई पास उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किया जाएगा। वहीं निर्धारित पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए :-

कंपनी का नाम शेक्षणिक योग्यता
जेबीएम ग्रुप एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेडउम्मीदवार का इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट और मैकेनिकल डीज़ल में ITI पास होना आवश्यक है।
विश्वकर्मा इंजी वर्क्स उम्मीदवार का वेल्डर, फिटर COPA, टर्नर और मशीनिस्ट में ITI पास होना आवश्यक है।
अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेडउम्मीदवार का टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर मशीनिस्ट, वेल्डर, COPA, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेनो इंग्लिश और स्टेनो हिंदी में ITI पास होना आवश्यक है।
बाला जी एग्रो इंडस्ट्रीजउम्मीदवार का पेंटर और वेल्डर में ITI पास होना आवश्यक है।

04 Companies Campus Placement 2024 – सैलरी

अप्रेंटिस के विभिन्न बंपर पदों पर भर्ती के लिए 04 बड़ी कंपनियों द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना 04 Companies Campus Placement 2024 के मुताबिक योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से 04 विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्धारित पद पर चयनित होने के बाद उनको विभिन्न कंपनियों द्वारा आवश्यकता अनुसार सैलरी का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा जो निम्न प्रकार से रहेगा :-

कंपनी का नाम सैलरी
जेबीएम ग्रुप एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड12000/- प्रतिमाह + 800/- उपस्थिति बोनस
अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड10000/- प्रतिमाह
विश्वकर्मा इंजी वर्क्स 11500/- प्रतिमाह
बाला जी एग्रो इंडस्ट्रीजखुलासा नहीं

नौकरी का स्थान

04 बड़ी कंपनियों द्वारा ओपन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से अप्रेंटिस के बंपर पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों का नौकरी का स्थान चारों कंपनियों द्वारा अलग-अलग रहेगा जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है:-

  • जेबीएम ग्रुप एफजेएम सिलेंडर प्राइवेट लिमिटेड :- बावल, रेवारी ( हरयाणा )
  • विश्वकर्मा इंजी वर्क्स :- टोहाना ( हरयाणा )
  • अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड :- दशमेश नगर, टोहाना ( हरयाणा )
  • बाला जी एग्रो इंडस्ट्रीज :- रतिया ( हरयाणा )

भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

04 Companies Campus Placement 2024 द्वारा आयोजित होने वाले इस कैंप्स प्लेसमेंट में जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं वह निर्धारित समय के अंदर अपने निम्न दस्तावेजों के साथ इंटरव्यू देने पहुंचे :-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • 10वी मार्कशीट
  • 12वी मार्कशीट
  • आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • बायोडाटा
  • पासपोर्ट साइज फोटो

04 Companies Campus Placement 2024 – चयन प्रक्रिया

04 Companies Campus Placement 2024 द्वारा अपरेंटिस के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 04 बड़ी कंपनियों की तरफ से वॉक इन इंटरव्यू के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ओपन कैंपस प्लेसमेंट में चयनित किया जायेगा। वहीं चयन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद उम्मीदवारों का साक्षात्कार किया जायेगा।

वॉक इन इंटरव्यू का पता

दिनांक : 30 जुलाई 2024

समय : सुबह 09:00 बजे

स्थान : सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, भोड़िआ खेड़ा ( फतेहाबाद )

Official Websites:

JBM Group FJM Cylinder Pvt.LtdClick Here
Archit Nuwood Industries Pvt. LtdClick Here
Vishavkarma Engg WorksClick Here
Bala Ji Agro IndustriesClick Here

Denso India Campus Placement 2024: ITI पास के लिए एक बार फिर निकली बंपर भर्ती, सैलरी पैकेज भी है शानदार, देखें भर्ती की पूरी जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top