ata Autocomp Gotion Campus Drive: आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से शानदार भर्ती का आयोजन किया गया है। इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से बंपर पदों पर भर्ती के लिए ओपन केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को निर्धारित पदों पर चयनित होने के बाद शानदार सैलरी का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा।
Tata Autocomp Gotion Campus Drive: Overview
कंपनी का नाम | टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड |
योग्यता | ITI पास |
सैलरी | 14000/- प्रतिमाह |
आयु सीमा | 18-35 वर्ष |
लिंग | पुरुष उम्मीदवार |
इंटरव्यू दिनांक | 30/08/2024 से 10/09/2024 |
नौकरी का स्थान | साणंद, गुजरात |
अधिकारीक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Table of Contents
Tata Autocomp Gotion Campus Drive
ऐसे आईटीआई पास उम्मीदवार जिन्होंने पढ़ाई तो पूरी कर ली है लेकिन अभी भी अच्छी नौकरी की तलाश मे है तो उनके लिए आज का यह आर्टिकल बहुत काम का साबित होने वाला है। ITI पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है जिसमें योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक इन इंटरव्यू के तहत ओपन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से किया जायेगा।
युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है। बता दें टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से Tata Autocomp Gotion Campus Drive का आयोजन किया गया है जिसमें निर्धारित बंपर पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
Tata Autocomp Gotion Campus Drive- पद की जानकारी
टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को ओपन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से भर्ती कर रही है। इस भर्ती के दौरान विभिन्न बंपर पदों पर उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के आधार पर Tata Autocomp Gotion Campus Drive के तहत चयनित किया जाएगा। बता दें चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से शानदार सैलरी के साथ अन्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता
टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से जारी भर्ती अधिसूचना Tata Autocomp Gotion Campus Drive के मुताबिक बंपर पदों पर भर्ती के लिए सभी राज्यों के इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं। वहीं बता दें आवेदन के दौरान केवल पुरुष उम्मीदवार ही वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। निर्धारित पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार का सभी ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है।।
भर्ती के लिए आयु सीमा
निर्धारित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए भारत के सभी राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करके आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। वहीं निर्धारित पदों पर भर्ती के दौरान Tata Autocomp Gotion Campus Drive के दौरान योग्य उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष तक के बीच निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के दौरान आयु सीमा की मद्देनज़र रखते हुए इंटरव्यू स्थल पर पहुंचे।
Tata Autocomp Gotion Campus Drive- सैलरी
निर्धारित बंपर पदों पर Tata Autocomp Gotion Campus Drive के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से प्रतिमाह ₹12,500 सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें ₹1500 इंसेंटिव भी शामिल होंगे यानी की कुल मिलाकर उम्मीदवाro को प्रतिमाह 14000/- सैलरी का लाभ मिलेगा उसके साथ अन्य सुविधाएं भी कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी।
अन्य सुविधाएं
Nirdबंपर पदों पर ओपन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से भर्ती होने वाले योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को ₹14000 प्रतिमाह सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी जो निम्नलिखित हैं :-
- कैंटीन
- चिकित्सा
- रहने के लिए कमरा
- पीएफ, ईएसआईसी
- ओवरटाइम
नौकरी का स्थान
निर्धारित बम्पर पदों पर Tata Autocomp Gotion Campus Drive के तहत वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित पुरुष उम्मीदवारों को टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड के अंदर ही नियुक्त किया जायेगा जिसमें अपनी योग्यता के आधार पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का नौकरी का स्थान साणंद, गुजरात में रहेगा।
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
टाटा ऑटोकॉम्प गोशन ग्रीम एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले इस कैंपस प्लेसमेंट में केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं। वहीं इच्छुक उम्मीदवार तय समय सीमा के अंदर इंटरव्यू देने पहुंचे साथ ही वॉक इन इंटरव्यू के दौरान अपने निम्नलिखित अपने सभी दस्तावेज और उनकी एक सेट फोटोकॉपी को साथ लेकर जरूर जाएं:-
- नविनतम बायोडाटा
- आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- दूसरी खुराक वैक्सीन सर्टिफिकेट
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
इंटरव्यू का पता
दिनांक : 30/08/2024 से 10/09/2024
समय : सुबह 10:00 बजे
स्थान : सर्वे नंबर 133, 114, 115, ग्राम मखियाव, तालुका, साणंद गुजरात 382110