Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment: आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए एक साथ 02 बड़ी कंपनियों में शानदार भर्ती निकली है। दरअसल आईटीआई पास उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में मुशाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल की तरफ से शानदार भर्ती का आयोजन किया गया है जिसमें योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों के आवेदन निर्धारित बंपर पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे। आईटीआई पास उम्मीदवार इन दोनों कंपनियों में भर्ती होकर अपने करियर की एक अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment: Overview
कंपनी का नाम | मुशाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल |
पोस्ट का नाम | प्रशिक्षु |
योग्यता | आईटीआई पास |
सैलरी | 14151/- से 17,500/- |
नौकरी का स्थान | हरियाणा |
इंटरव्यू दिनांक | 10/09/2024 |
Table of Contents
Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment
आईटीआई पास उम्मीदवार जो जल्द से जल्द एक अच्छी नौकरी तलाश रहे हैं उनके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। दरअसल आईटीआई पास उम्मीदवारों को बता दें कि हाल ही में मुसाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल की तरफ से एक शानदार भर्ती का आयोजन किया गया है। इन दोनों कंपनियों की तरफ से बंपर पदों पर केंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जाएगा जिसमें निर्धारित पद पर उम्मीदवारों के आवेदन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से आमंत्रित किए जाएंगे।
मुसाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल की तरफ से जारी की गई भर्ती अधिसूचना के मुताबिक योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों के आवेदन ओपन केंपस प्लेसमेंट के तहत आमंत्रित किए जाएंगे। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी राज्य से क्यों ना आते हो भर्ती के योग्य है। साथ ही बता दें चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से शानदार सैलरी का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment पद की जानकारी
मुसाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल की तरफ से जारी की गई भर्ती अधिसूचना Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment के मुताबिक योग्य ITI पास उम्मीदवारों का चयन प्रशिक्षु के बंपर पदों पर ओपन केंपस प्लेसमेंट के तहत किया जाएगा जिसमें सभी राज्यों के इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू के माध्यम से आयोजित केंपस प्लेसमेंट में शामिल होकर भर्ती का लाभ उठा सकते हैं। बता दें निर्धारित विभिन्न पदों पर केवल आईटीआई पास उम्मीदवारी आवेदन के योग्य होंगे।
भर्ती के लिएआवश्यक योग्यता
प्रशिक्षु के निर्धारित बंपर पदों पर भर्ती होने के लिए इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवारों के आवेदन मुसाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल ओपन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं। वहीं बता दें निर्धारित पद पर भर्ती होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए तभी वह आवेदन के योग्य होंगे:-
- मुसाशी ऑटो पार्ट्स लिमिटेड – उम्मीदवार का टर्नर, टूल एंड डाई, फिटर और मशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है।
- डीसीएम टेक्सटाइल्स- उम्मीदवार का वायरमैन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स (ईसीई) और फिटर ट्रेड मे आईटीआई पास होना आवश्यक है।
Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment- सैलरी
प्रशिक्षु के बम्पर पदों पर भर्ती के लिए मुसाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल की तरफ से ITI पास उम्मीदवारों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम स उनकी योग्यता के आधार पर चयनित किया जायेगा। बता दें निर्धारित पद पर चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न कंपनियों के मुताबिक निम्न प्रकार से सैलरी उपलब्ध कराई जाएगी:-
मुशाशी ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड | I” वर्ष=13500/- 2″ वर्ष-15500/- 3″ वर्ष-17500/- |
डीसीएम टेक्सटाइल्स | 14151/- |
नौकरी का स्थान
मुसाशी ऑटो और डीसीएम टेक्सटाइल द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना Musashi Auto & DCM Textiles Recruitment के मुताबिक प्रशिक्षु के निर्धारित पद पर कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित होने वाले आईटीआई पास उम्मीदवारों को कंपनी की आवश्यकता अनुसार विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया जायेगा जिसकी जानकारी निचे दी गई है :-
मुशाशी ऑटो पार्ट्स इंडिया लिमिटेड | बावल, रेवारी हरियाणा |
डीसीएम टेक्सटाइल्स | हिसार, हरियाणा |
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रशिक्षु के पद पर भर्ती होने के लिए जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह तय समय सीमा के अंदर आयोजित केंपस प्लेसमेंट में शामिल होने जरूर पहुंचे। उम्मीदवार केंपस प्लेसमेंट के दौरान अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को उनकी फोटो कॉपी के साथ लेकर जरूर जाएं क्योंकि दस्तावेज सत्यापन के दौरान उनकी आवश्यकता पड़ेगी:-
- नविनतम बायोडाटा
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- दसवीं मार्कशीट
- आईटीआई मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
इंटरव्यू का पता:-
दिनांक : 10 सितंबर 2024
समय : सुबह 09:30 बजे
स्थान : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आदमपुर (हिसार)
Official Website
Musashi Auto | Click Here |
DCM Textiles | Click Here |