ITI JOBS

ITI JOB ADDA

Fast Alert about ITI Jobs and Apprentice

HAL Recruitment 2024: ITI पास उम्मीदवारों के लिए 200 पदों पर बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन

HAL Recruitment 2024

सरकारी नौकरी करने की इच्छा लिए उम्मीदवारों के लिए बहुत ही शानदार मौका निकल कर आया है। बता दें HAL की तरफ से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए 200 पदों बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है। जो उम्मीदवारों आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

HAL Recruitment 2024 :

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए बहुत ही शानदार अवसर निकल कर आया है नौकरी करके अपने भविष्य को सिक्योर करने का। दरअसल HAL की तरफ से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए 200 पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद एक साल का प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का इससे अच्छा अवसर नहीं होगा जो आईटीआई पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं क्योंकि हल रिक्रूटमेंट 2024 के मुताबिक 200 पदों पर बम्पर भर्ती के लिए आवेदन जमा होने शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के लिए योग्यता, सैलरी और आवेदन की अंतिम तिथि सहित आवेदन प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध कराई गई है।

HAL कंपनी डिटेल्स

Hindustan Aeronautics Limited (HAL) भारत अधिकारित एक कंपनी है जो हेलीकॉप्टर, इंजन, विमान, सहायक उपकरण, एयरोस्पेस सहित अन्य उपकरणों का निर्माण, डिजाइन और विकास मरम्मत के साथ मिलिट्री उपकरणों के लिए उन्नत संचार आदि सर्विसेज प्रदान करती है। HAL की भारत में स्थापना 19 दिसंबर 1940 को बेंगलुरु में की गई थी इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है।

HAL Recruitment 2024 पद की जानकारी एवं संख्या

HAL Recruitment 2024 द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक ट्रेड अप्रेंटिस के 200 पदों पर आईटीआई पास उम्मीदवारों को सीधी भर्ती के आधार पर नियुक्त किया जाएगा HAL द्वारा अप्रेंटिस के निम्नलिखित पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 55 पद
फिटर 35 पद
मशीनिस्ट 8 पद
इलेक्ट्रीशियन 25 पद
वेल्डर 3 पद
कोपा 55 पद
टर्नर 6 पद
रेफ्रिजरेशन और AC2 पद
प्लंबर 2 पद
मैकेनिक डीजल 1 पद
पेंटर 5 पद
ड्राफ्ट्समैन सिविल 1 पद
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल 1 पद
मोटर वाहन मैकेनिक 1 पद
कुल पद संख्या 200 पद

HAL Recruitment 2024 योग्यता

HAL Recruitment 2024 के मुताबिक ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है तभी वह इस भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।

ट्रेड अप्रेंटिस के लिए सैलरी

HAL Recruitment 2024 के लिए ट्रेड अप्रेंटिस के विभिन्न निर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद अप्रेंटिस अधिनियम 1961 और उसके नियमों व संशोधन के मुताबिक प्रतिमाह सैलेरी प्रदान की जाएगी।

HAL Recruitment 2024 प्रशिक्षण की अवधि

ट्रेड अप्रेंटिस के निर्धारित पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन होने के बाद HAL Recruitment 2024 द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक 1 साल की अवधि के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा जो की प्रारंभिक वर्ष 2024- 2025 के लिए रहेगा।

HAL Recruitment 2024 के लिए चेन प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी

ट्रेड अप्रेंटिस के निर्धारित पदों पर जो भी आईटीआई पास इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करते हैं उनका चयन सीधी भर्ती यानी कि वॉकिन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा, योग्य उम्मीदवारों को किसी प्रकार को कोई एग्जाम नहीं देना होगा।

HAL Recruitment 2024 इस दिन होगा साक्षात्कार (Interview)

HAL Recruitment 2024 के मुताबिक ट्रेड अप्रेंटिस के निर्धारित पदों पर वॉकिन इंटरव्यू साक्षात्कार का आयोजन इस प्रकार किया गया है।

  • 20 मई 2024 समय सुबह 9:00 बजे से – इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, डीजल मैकेनिक
  • 20 मई 2024 समय सुबह 9:00 बजे से – फिटर, पेंटर, प्लंबर
  • 21 मई 2024 समय सुबह 9:00 बजे से – मोटर वाहन मैकेनिक, कोपा
  • 21 मई 2024 में दोपहर 1:00 बजे से – इलेक्ट्रीशियन ड्राफ्टमैन, मैकेनिकल
  • 22 मई 2024 सुबह 9:00 बजे से – रेफ्रीजिरेशन एवं AC, टर्नर, मशीनिस्ट

वॉक इन इंटरव्यू का स्थान-

ऑडिटोरियम, प्रशिक्षण एवं विकास विभाग के पीछे,हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड,एवियोनिक्स डिवीजन, बालानगर,हैदराबाद – 500042

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पसवर्ड (यदि है तो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • EWS (यदि है तो)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट फोटो 2
  • हस्ताक्षर

HAL Recruitment 2024 के लिए इस तरह करें आवेदन

ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार HAL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा कर आगे की प्रक्रिया के लिए यानी कि वॉक इन इंटरव्यू के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

Official Website Click Here

    FACT Recruitment 2024 : अप्रेंटिस के 98 पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि 25 मई, जल्दी करें आवेदन

    10 thoughts on “HAL Recruitment 2024: ITI पास उम्मीदवारों के लिए 200 पदों पर बंपर भर्ती, इस तरह करें आवेदन”

    1. Arun Kumar

      Iti fitter tred and B A einglish medium 1 year experience from TMBSL LUCKNOW area paint shop

    2. NIKHIL SHRIMALI

      S/O: Maheshbhai, 717/1, vankar vas, vahelal, ta- daskroi, dist- Ahmedabad, Gujarat, 382330

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top