3 कंपनी का कैंपस प्लेसमेंट – आप आईटीआई डिप्लोमा धारक है और अपने लिए एक अच्छी नौकरी की तलाश में तो आपके लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि आपके पास एक दो नहीं बल्कि तीन बड़ी कंपनियां में नियुक्ति प्राप्त करने का सुनहरा मौका है अगर बात करें इन तीनों कंपनियों की तो पहली कंपनी भारत की स्वदेशी और विश्व विख्यात आईटीसी है वहीं दूसरी कंपनी आरआर केबल और विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड है।
इन तीनों कंपनियों में आईटीआई डिप्लोमा धरातल नौकरी प्राप्त कर ही सकते हैं इसके साथ-साथ 10वीं और 12वीं पास है वे भी इसके कैंपस प्लेसमेंट के तहत नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जो भी उम्मीदवार फीस भर्ती प्रक्रिया के तहत रिक्त पदों के लिए नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं वे निर्धारित समय और तिथि पर दिए गये पते पर पहुंचने का प्रयास करें।
तीनों कंपनियों का विवरण
I.T.C. Ltd – इस कंपनी की शुरुआत 24 अगस्त 1994 को कोलकाता में हुई थी कंपनी का हेड क्वार्टर भी कोलकाता में ही स्थित है यह कंपनी हमारे देश की एफएमसीजी की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी के खाद पदार्थों के अंतर्गत आटा, बेसन, मैदा, बिस्कुट, नमकीन, चॉकलेट, चिप्स, कुरकुरे, मिर्च मसाले, नूडल्स और पास्ता, टॉफी, दूध, मिठाई जैसे अनेक पदार्थों का निर्माण करती है उसके साथ-साथ यह कंपनी होटल इंडस्ट्री और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में भी सेवा प्रदान करती हुई देखी जा रही है।
RR Cable Ltd – यह कंपनी हमारे देश में इलेक्ट्रिक उपकरण का निर्माण करती है यह कंपनी केवल, पंख, लाइट, स्विच, कूलर, हीटर, वॉटर प्यूरीफायर जैसे अनेक प्रोडक्ट्स की सहायता से यह हमारे देश की सर्वाधिक इलेक्ट्रिक उपकरण बिक्री वाली कंपनियों में से एक है।
Victora Auto Pvt Ltd – इस कंपनी की स्थापना 1972 में हुई थी यह कंपनी ऑटोमोबाइल सेक्टर की कंपनियां के साथ काम करने के साथ-साथ रेलवे, रक्षा मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के साथ भी कार्य करती हुई देखी जा रही है इस कंपनी के द्वारा मोटर/ट्रांसमिशन शाफ्ट, ट्यूब और वायर बेंडिंग, फोर्जिंग, कवर, हैंडल ग्रिप, रिले वाल्व जैसे अनेक प्रकार के पार्ट्स का उत्पादन करती है।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए वेतन
इस भर्ती की प्रक्रिया के तहत तीन अलग-अलग कंपनियों के द्वारा कर्मचारी की भर्ती हेतु केंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है कंपनियों के अलग-अलग होने के कारण कर्मचारियों को दिए जाने वाला वेतनमान भी अलग-अलग होने वाला है जैसे वे उम्मीदवार जो आईटीसी लिमिटेड में नियुक्ति प्राप्त करेंगे उन्हें शुरुआती वेतन के तौर पर 15,000 रुपए प्रति महीने का वेतन प्राप्त होगा।
इसी प्रकार वे उम्मीदवार जो विक्टोरा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्राप्त करेंगे उन्हें प्रति महीने 11,000 रुपए का शुरुआती वेतन प्राप्त होगा और भी उम्मीदवार जो आरआर केबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्राप्त करेंगे उन्हें शुरुआती वेतन के तौर पर 10,000 रुपए प्रति महीने का वेतन प्रदान किया जाएगा।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार इस कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा पर नियुक्त होना चाहते हैं उनके लिए शैक्षणिक योग्यता के तौर पर इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मोटर मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, एमएमवी, वायरमैन, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर, मशीनिस्ट, ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, पेंटर जैसी ट्रेड से आईटीआई में डिप्लोमा होना चाहिए इसके साथ-साथ भारत पर किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा में उत्तीणर्ता प्राप्त होनी चाहिए।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए निर्धारित आयु सीमा
इस आयोजित होने वाले कैंपस प्लेसमेंट के तहत जो भी उम्मीदवार नियुक्ति प्राप्त करने के इच्छुक हैं उनके लिए आयु सीमा का भी निर्धारण किया गया है उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है नई अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।
कैंपस प्लेसमेंट के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- दसवीं कक्षा की मार्कशीट
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट
- आईटीआई डिप्लोमा की मार्कशीट
- दो रंगीन फोटो
कैंपस प्लेसमेंट की चयन प्रक्रिया
कैंपस प्लेसमेंट मैं शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सबसे पहले वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना होगा इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवार से कंपनी के अधिकारियों द्वारा उनकी शैक्षणिक योग्यता और कुशलता से जुड़े हुए कुछ प्रश्न किए जाएंगे इन प्रश्नों का सही जवाब देने वाले उम्मीदवार को उसके संबंधित पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
कैंपस प्लेसमेंट का विवरण
कैंपस प्लेसमेंट के वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 30 अप्रैल 2024 को प्रातः सुबह 9:00 बजे से पहले पहले दिए गए पते गुरु दक्ष प्रा. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान 6 किमी, स्टोन बालसमंद रोड, आर्य नगर, हिसार (हरियाणा) पर पहुंचना होगा सभी उम्मीदवारों के लिए फॉर्मल ड्रेस और फॉर्मल जूता को ही पहनकर जाना है इसीलिए कृपया अपने कपड़ों का जरूर ध्यान रखें
अगर आप इस कैंपस प्लेसमेंट के वॉक इन इंटरव्यू या फिर पदों से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस मोबाइल नंबर 9355090520 पर कॉल करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको मोबाइल नंबर से भी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है तो आप इस कैंपस प्लेसमेंट की जारी की गई अधिसूचना के तहत दी गई ईमेल आईडी gurudakshitc@yahoo.in के माध्यम से भी आसानी से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Shekhar singh electric vehicle technician 3years experience mb 9997306320 (up mathura) pin 281406
Nagura Jind Haryana shiv minder Nagura
vk4294241@gmail.com
Vikas kumar
ITI paas
Vacancy available
Fgdgv
Mashaq
Moradabad
Akola se ho hfhccsn jxxggszvh xchdfjhdddjj iyffhhdfuhgdd knuthkhdf khffghuudh iutfhjjgd jfdfiugt jjhhhijgtyi hgffijhhff hhgghhddtyhjjj hgghhuddjhf jjhgghhj