ITI JOBS

ITI JOB ADDA

Fast Alert about ITI Jobs and Apprentice

Railway SECR ITI Aprrentice:रेलवे में 1113 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती की प्रक्रिया चालू जल्द करे आवेदन

Railway SECR ITI Aprrentice

Railway SECR ITI Aprrentice: आईटीआई किये छात्रों के लिए अपरेंटिस के लिए बहुत ही अच्छा मौका है रेलवे के रायपुर डिवीजन में 1113 पोस्ट निकले हुए है जिसमे से डी आर एम ऑफिस रायपुर डिवीज़न में 844 और वैगन रिपेयर वर्कशॉप रायपुर में 269 पद निकले हुए है

Important Date

इसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी

  • आवेदन शुरू : 2 अप्रैल 2024
  • अंतिम तिथि : 1 मई 2024

Education Qualification/ Technical Qualification

  • अभ्यर्थी 10 वी या उसके समकक्ष पास होने चाहिए और उसके मार्क काम से काम 50 % तो होने ही चाहिए
  • अभ्यर्थी सम्बंधित ट्रेड से आईटीआई किया होना चाहिए

Note : वही अभ्यर्थी इस फॉर्म के लिए योग्य होंगे जो 2 अप्रैल 2024 से पहले अपना आईटीआई पास कर चुके होंगे जो अभियार्थी अभी एग्जाम दे रहे है या उनका रिजल्ट आना बाकि है वो अभ्यर्थी इस फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकते है

Age Limit

अभ्यर्थी जो इस फॉर्म को अप्लाई करना चाहता है इसका उम्र कम से कम 15 साल होना ही चाहिए साथ ही साथ वह 24 वर्ष से ऊपर नहीं होना चाहिए ( उम्र कीग गणना 2 अप्रैल 2024 के अनुसार की जाएगी )

Note :ऊपरी उम्र सिमा में अनुसूचित जान जाती और अनुसूचित जाती को 5 साल का छूट दिया जायेगा और अन्य पिछड़ी जाती को 3 साल की छूट दी जाएगी यदि कोई विकलांग है या एक्स सर्विसमैन है तो उसको 10 साल की छूट दी जाएगी

अप्रेंटिस प्रशिक्षण की अवधि एवं छात्रवृत्ति

चयनित अभ्यार्थी प्रशिक्षु के रूप में नियोजित किये जायेंगे तथा उन्हे केवल 1 वर्ष की अवधि के लिए प्रशिक्षुता/अप्रेंटिस शिप ट्रेनिंग के लिए भेजा जायेगा। नियोजित प्रशिक्षुओं को रेलवे बोर्ड के नियमानुसार प्रशिक्षण के दौरान वजीफा/छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा। अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी कर लेने के बाद उनका प्रशिक्षण समाप्त हो जायेगा

चयनप्रकिया

चयनप्रकिया: प्रवीणता सूची बनाने हेतु निम्नलिखित मापदंड अपनाया जायेगा, अभ्यार्थी द्वारा मैट्रिक (न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक अहर्तों हेतु आवश्यक होगा) तथा आई.टी.आई. में प्राप्त अंक प्रतिशत को समानभारता देते हुय प्रवीणता सूची जारी की जायेगी। (स्थापना नियम क्रमांक 201/2017)

चिकित्सापरीक्षण

चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 और परिशिष्ट नियम 1992 के पैरा 4 (समय समय पर संशोधित) के अनुसार निर्धारित प्रमाणपत्र में दस्तावेज सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाणपत्र लाने की सलाह दी जा सकती है। मेडिकल सर्टिफिकेट पर सरकार द्वारा अधिकृत केंद्रीय / राज्य शासन के अस्पताल के सर्जन डॉक्टर (राजपत्रित) से हस्ताक्षर होने चाहिए तथा सहायक सर्जन से नीचे रैंक का नहीं होना चाहिए ।

संविदा

चयनित उम्मीदवार को अनुबंध देना होगा या. यदि यह नाबालिक है तो उसके अभिभावक को नियोक्ता के द्वारा जारी शिक्षुता के अनुबंध में पालक / अभिभावक का हस्ताक्षर किया जाना है।

रोजगार की स्वीकृति का प्रस्ताव

प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात् किसी भी प्रशिक्षु को किसी भी रोजगार के प्रस्ताव के लिए नियोक्ता बाध्य नही होगा और ना ही प्रशिक्षु नियोक्ता द्वारा प्रस्तावित किसी भी रोजगार को स्वीकार करने के लिए बाध्य होगा। अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत नियमो एवं अधिनियमों कि भली भाँति जानकारी प्राप्त कर ले।

भूतपूर्व सैनिक

10 प्रतिशत आरक्षण के तहत चयनित भूतपूर्व सैनिक उनके बच्चे एवं सशस्त्र बल जवानो के बच्चे जो उन्हे प्रदान किया गया है, अनारक्षित / अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/अन्य पिछडा वर्ग श्रेणी के, भूतपूर्व सैनिक को उनकी संबंधित श्रेणी में रखा जाएगा एवं उन्हे अन्प्रेंटिसशिप के लिए नीचे दिए गये विवरण के अनुसार नियोजित किया जाएगा।

क) मृत सैनिक के बच्चे / युद्ध के समय शहीद /दिव्यांग सैनिक सहित, ख) भूतपूर्वसैनिक के बच्चे, ग) सेवारत अधिकारी के यच्चे, घ) भूतपूर्वसैनिक, ङ) सेवारत जवान के बच्चे ।

आवेदन कैसे करे

क) यदि अभ्यार्थी केवल https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट के माध्यम से ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करें।

ख) यदि अभ्यार्थी अजा/अजजा/अपिव समुदाय से हो तो सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी हाल ही का जाति प्रमाण पत्र का वेबपोर्टल पर अपलोड करें तथा आधार वैरिफिकेशन भी अनिवार्य है।

ग) किसी भी प्रकार के पैरवी / दबाव डालने पर अभ्यार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा । घ) आवेदक को प्रशिक्षु के रूप में ज्वाइनिंग के पहले आने जाने पर किसी भी प्रकार का टीए / डीए नहीं दिया जायेगा ।

ड) उम्मीदवारों को वेबसाइट पर शिक्षा / तकनीकी योग्यता से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ वर्तमान पासपोर्ट आकार

के रंगीन फोटो स्कैन किए गए हस्ताक्षर की सॉफ्ट / स्कैन कॉपी अपलो करनी होगी। च) यदि अभ्यार्थी सत्यापन के लिए अपेक्षित मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने में अक्षम हो एवं किसी प्रकार के विसंगति देखी जाती है तो उनकी उम्मीदवारी निरस्त की जायेगी।

च) यदि रेल प्रशासन को ऐसी जानकारी प्राप्त होती है कि अभ्यार्थी / चयनित अभ्यार्थी ने गलत/जाली/झूठा प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया है तो रेल प्रशासन किसी भी चरण में, चयन होने के बाद जारी प्रशिक्षण के दौरान भी बिना किसी पूर्व सूचना के बर्खास्त करने का अधिकार रखता है।

छ) रेल प्रशासन अभ्यार्थी का वयन न होने या बुलावा न मिलने पर जवाब भेजने के लिए किसी प्रकार का उत्तरदायित्व नही

लेता है। इस कार्यालय में जमा किए गए आवेदन के संबंध में किसी भी व्यक्ति या संगठन से पत्राचार नही किया जाएगा। ज) मुद्रण संबंधी किसी भी त्रुटी के लिए रेलवे प्रशासन जिम्मेदार नही होगा।

झ) ईडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत खाली सीटें, दपूमरे/मुख्यालस के पत्र सं. पी-एचक्यू/आरयूएल/101/10 (ई-50910) दिनोंक 13.02.2024 के अनुसार भरी जा सकती है।

८) विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) जो आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें सक्षम प्राधिकारी यानी केंद्र या राज्य सरकार द्वारा विधिवत गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ठ) अभ्यार्थी के आवेदन की स्वीकृति अस्वीकृति पात्रता संबंधित निर्णय एवं चयन के प्रकार हेतु रेल प्रशासन का निर्णय अंतिम माना जाए

18 thoughts on “Railway SECR ITI Aprrentice:रेलवे में 1113 पदों पर अप्रेंटिस भर्ती की प्रक्रिया चालू जल्द करे आवेदन”

  1. Pingback: RRB Technician Recruitment 2024: 9144 पद आज है अंतिम तिथि जल्द से जल्द करे आवेदन » ITI JOB ADDA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top