ITI JOBS 2025

ITI JOB ADDA

Fast Alert about ITI Jobs and Apprentice

RRB Group D Recruitment 2025: आईटीआई पास के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से निकली निर्धारित 32,438 बिभिन्न पदों पर बेहतरीन सरकारी भर्ती, जल्दी देखें अंतिम तिथि एवं योग्यता

RRB Group D Recruitment 2025

RRB Group D Recruitment 2025: आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ( आरआरबी ) ग्रुप डी की तरफ से निर्धारित 32,438 असिस्टेंट /पॉइंट्समैन /ट्रैक मेंटेनर (ग्रेट IV) हेल्पर असिस्टेंट के बिभिन्न पदों पर शानदार सरकारी भर्ती का आयोजन किया गया है। योग्य उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता देते हैं कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से रखी गई है जिसके फॉर्म भरना शुरू हो चुकी है। बता दें आरआरबी ग्रुप डी की तरफ से आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22/02/2025 तक रखी गई है इसके बाद आवेदन फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

RRB Group D Recruitment 2025: Overview

विभाग का नाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB )
कुल पोस्ट संख्या32,438 पोस्ट
पोस्ट का नामअसिस्टेंट पॉइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर ( ग्रेड -|V ) हेल्पर असिस्टेंट
आयु सीमा 18 से 36 वर्ष
सैलरी₹18,000/-
नौकरी का स्थान ऑल इंडिया
कार्य अनुभव फ्रेशर्स
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन के आरंभ तिथि23/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि22/02/2025

RRB Group D Recruitment 2025

आईटीआई पास करके एक सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है जी हां दरअसल हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की तरफ से निर्धारित 32,438 विभिन्न बंपर पदों पर सरकारी भर्ती का आयोजन किया गया है जानकारी के लिए बता दें इस शानदार भर्ती के लिए पूरे भारत के किसी भी क्षेत्र के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

जो भी इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की तरफ से निकाली गई भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हमने सारी जानकारी बहुत ही आसान और डिटेल में बताई है जिसे पढ़कर आप बहुत ही आसान तरीके से निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन के माध्यम से जमा कर सकते हैं और इस शानदार नौकरी का लाभ उठा सकते हैं।

RRB Group D Recruitment 2025: पद की जानकारी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी ) डी की तरफ से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए निर्धारित 32,438 असिस्टेंट पॉइंट्समैन /ट्रैक मेंटेनेंस/( ग्रेड IV) हेल्पर असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर सरकारी भर्तियों का आयोजन किया गया है।

टोटल पोस्ट संख्या- 32,438 पोस्ट

जोन का नाम जोन UR EWS OBC SCST कुल पोस्ट
जयपुरNWR 297151217191771433
प्रयागराजNCR 9881894132291902020
हुबलीSWR207501337537503
जबलपुरWCR769158183215891614
भुवनेश्वर ECR 4059625713967964
बिलासपुरSECR 578130346190931337
दिल्लीNR 200846512756913464785
चेन्नईSR 10892796983972282693
गोरखपुरNER 5981222852151341370
गुवाहाटीNFR 8282065523091532048
कोलकाताNR7671614782621441817
मुंबईSER408102263184721044
हाजीपुरECR 5181223337013514672
सिकंदराबादSCR 7101364154802573244

आवश्यक योग्यता

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी की तरफ से निर्धारित 32,438 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार के पास दसवीं पास के साथ-साथ आईटीआई और नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC) और (NCVT ) से पास किया होना अनिवार्य है।

आयु सीमा

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी की तरफ से निकाली गई भर्तियों के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष तक होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन की प्रारंभ तिथि23/01/2025
आवेदन की अंतिम तिथि22/01/2025
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

नौकरी का स्थान

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की तरफ से निकल गई भर्तियों के लिए पूरे भारत से सभी योग्य इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवार आवेदन करने की योग्य माने जाएंगे।

आवेदन शुल्क

श्रेणी आवेदन शुल्क
UR/EWS /OBC ₹500/-
ST/SC/PH/EBC/Female₹250/-

सिलेक्शन प्रोसेस

RRB Group D Recruitment 2025: के तहत योग्य उम्मीदवारों का सिलेक्शन निम्न चरणों में किया जाएगा।

  • कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ( CBT)
  • फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट ( PET)
  • दस्तावेज सत्यापन
  • मेडिकल एग्जामिनेशन

RRB Group D Recruitment 2025: सैलरी

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ग्रुप डी के तहत असिस्टेंट पॉइंट्समैन, ट्रैक मेंटेनर (ग्रेट |V) हेल्पर असिस्टेंट के निर्धारित पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार ₹18,000 रुपए प्रतिमाह सैलरी प्रदान की जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी के तहत निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सभी योग्य और इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 23/02/2025 अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन फार्म ऑनलाइन के माध्यम से जमा करें।

CLRI Technician Latest Recruitment 2025: आईटीआई पास के लिए 41 पदों पर निकली शानदार सरकारी भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन ₹19000 से ₹63000 प्रतिमाह मिलेगी सैलरी जल्दी देखें योग्यता एवं अंतिम तिथि

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top