ITI JOBS

ITI JOB ADDA

Fast Alert about ITI Jobs and Apprentice

RRB Technician Bharti 2024: आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे में निकली 14298 पदों पर बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

RRB Technician Bharti 2024

RRB Technician Bharti 2024: आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से आरआरबी तकनीशियन के 14298 बंपर पदों पर भर्ती के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई है। आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी किए गए नोटिस में तकनीशियन के 9144 पदों पर भर्ती को बढ़ाकर 14298 पद करते हुए आवेदन प्रक्रिया फिर से आरंभ करने की घोषणा की गई है। जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार इस बंपर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वह समय रहते अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से जमा करें।

RRB Technician Bharti 2024: Overview

विभाग का नाम रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड
पोस्ट का नाम तकनीशियन
कुल पद14298
योग्यताITI पास
सैलरी19,900/- से 29,200/-
आयु सीमा18-23 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आवेदन आरम्भ एवं अंतिम तिथि02/10/2024 से 16/10/2024

RRB Technician Bharti 2024

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से पूर्व में जारी किए गए अधिसूचना में संशोधन करते हुए तकनीशियन के रिक्त 14298 बंपर पदों पर भारती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से 27 सितंबर 2024 को आरआरबी तकनीशियन के 14298 बंपर पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से जारी की गई बंपर पदों पर भर्ती अधिसूचना (RRB Technician Bharti 2024) के तहत आरआरबी प्रयागराज, आरआरबी गोरखपुर, आरआरबी मुंबई, आरआरबी सिकंदराबाद, आरआरबी अजमेर, आरआरबी कोलकाता, आरआरबी चेन्नई सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन के योग्य हैं। आरआरबी की तरफ से भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए हैं जिसमें सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से तय समय सीमा के अंदर अपने आवेदन विभाग को जमा कर सकते हैं।

RRB Technician Bharti 2024: नोटिफिकेशन

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से 8 मार्च 2024 को विज्ञापन संख्या CEN 02/2024 के लिए डिटेल जानकारी साझा करते हुए जारी की गई भर्ती अधिसूचना में संशोधन करके तकनीशियन के रिक्त पदों पर भर्ती संख्या को बढ़ाया गया है। बता दे पहले विभाग की तरफ से कुल 9,144 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी लेकिन आप इसमें संशोधन करते हुए पूर्व में जारी की गई रिक्तियों को बढ़ाकर 14,298 किया गया है। आरआरबी की तरफ से यह घोषणा 27 सितंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर जारी की गई है।

रिक्त पदों पर होगी भर्ती

  • तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल – 1092 पद
  • तकनीकी ग्रेड 3 ओपन लाइन – 8052 पद
  • तकनीशियन ग्रेड III कार्यशाला और पीयू – 5154 पद
SN.आरआरबी नामपद संख्या
1आरआरबी अहमदाबाद WR1015
2आरआरबी अजमेर एनडब्ल्यूआरतकनीशियन 900
3आरआरबी बैंगलोर SWR337
4आरआरबी भोपाल डब्ल्यूसीआर / डब्ल्यूआर534
5आरआरबी भुवनेश्वर ईसीओआर166
6आरआरबी बिलासपुर सीआर / एसईसीआर933
7आरआरबी चंडीगढ़ एनआर187
8आरआरबी चेन्नई एसआर2716
9आरआरबी गोरखपुर एनईआर419
10आरआरबी गुवाहाटी एनएफआर764
11आरआरबी जम्मू और श्रीनगर एनआर721
12आरआरबी कोलकाता ईआर / एसईआर1098
13आरआरबी मालदा ईआर / एसईआर275
14आरआरबी मुंबई एससीआर / डब्ल्यूआर / सीआर1883
15आरआरबी मुजफ्फरपुर ईसीआर113
16आरआरबी पटना ईसीआर221
17आरआरबी प्रयागराज एनसीआर / एनआर338
18आरआरबी रांची एसईआर350
19आरआरबी सिकंदराबाद ईसीओआर / एससीआर959
20आरआरबी सिलिगुड़ी एनएफआर91
21आरआरबी तिरुवनंतपुरम एसआर278
कुल पद संख्या – 14298

भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता

तकनीशियन के रिक्त 14298 बंपर पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी आवश्यक है तभी वह भर्ती के लिए योग्य होंगे:-

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल:

  • उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, या इंस्ट्रूमेंटेशन या भौतिकी में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
  • या फिर उम्मीदवार के पास तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए।

तकनीशियन ग्रेड ीी

  • उम्मीदवार का मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी में योग्यता के साथ एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से फोर्जर और हीट ट्रीटर, पैटर्न मेकर या मोल्डर (रिफ्रेक्टरी), फाउंड्रीमैन ट्रेड में आईटीआई पास होना आवश्यक है।
  • या फिर उम्मीदवार ने मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी योग्यता के साथ संबंधित ट्रेड में एक्ट अप्रेंटिसशिप का कोर्स किया हुआ हो।

भर्ती के लिए आयु सीमा

जो भी आईटीआई पास उम्मीदवार आरआरबी तकनीशियन के 14298 के निर्धारित बंपर पदों पर भर्ती होना चाहते हैं उनको जानकारी देते हुए बता दें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की तरफ से निर्धारित पद पर भर्ती होने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जिसके अंदर आने वाले उम्मीदवार ही भर्ती के लिए योग्य होंगे:-

तकनीशियन ग्रेड I सिग्नल

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 36 वर्ष

तकनीशियन ग्रेड III

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु 33 वर्ष

नोट- उम्मीदवारों को सीईएन 02/2024 भर्ती नियम अनुसार आयु सीमा में छूट उपलब्ध कराई जाएगी।

RRB Technician Bharti 2024- सैलरी

पद वेतन स्तरसैलरी
तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल5 वीं29,200/- प्रतिमाह
तकनीशियन ग्रेड 3219,900/- प्रतिमाह

महत्वपूर्ण तिथियां

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की तरफ से 8 मार्च 2024 को विज्ञापन संख्या CEN 02/2024 के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी की गई है जिसके मुताबिक रिक्त 14298 बंपर पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए पुनः आवेदन खोले गए हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें की निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 02 अक्टूबर 2024 से आरम्भ होगी जिसकी अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 तक की है।

आवेदन शुल्क

तकनीशियन के रिक्त 14298 बंपर पदों पर भर्ती के लिए योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन k दौरान अपनी श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि निम्न प्रकार से रहेगा:-

ST/ SC / भूतपूर्व सैनिक / दिव्यांग / महिला / ट्रांसजेंडर / अल्पसंख्यक / आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार250/-
अन्य500/-

चयन प्रक्रिया

आरआरबी तकनीशियन के पद पर भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को RRB Technician Bharti 2024 के तहत उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया का सामना करना पड़ेगा जिसमें उम्मीदवारों के लिए तीन चरण निर्धारित किए गए हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं, इन तीनों चरणों को पार करने वाले उम्मीदवार भारती के लिए योग्य होंगे:-

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT)
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( Document Verification )
  • चिकित्सा परीक्षण ( Medical Test )

RRB Technician Bharti 2024 – परीक्षा पैटर्न

RRB Technician Bharti 2024 की भर्ती परीक्षा में केवल एक ही चरण निर्धारित किया जाता है जिसमें उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों की परीक्षा का आयोजन होता है। यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड रहती है जिसमें किसी प्रश्न का उत्तर न देने पर अंक नहीं काटे जाते, हालांकि गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक काटे जाते हैं।

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट वाले सेक्शन में जाएं।
  • वहां पर मौजूद RRB Technician Bharti 2024 के भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • जारी अधिसूचना में अपनी पात्रता की जांच करें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आवेदन फार्म प्राप्त करें।
  • प्राप्त आवेदन फार्म में अपनी सभी आवश्यक जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरें।
  • अब अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करते हुए आवेदन फार्म के साथ अपलोड करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फार्म को एक बार रिचेक करते हुए सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट करें।
  • प्राप्त रसीद को भविष्य के लिए संभाल कर रखें
Official Website Click Here
Apply Online Click Here
Official NotificationClick Here

Honda Motorcycle Campus Placement: आईटीआई पास के लिए कंपनी में निकली 2000 से अधिक पदों पर बंपर भर्ती, सैलरी के साथ मिलेगी बड़ी सुविधाएं इच्छुक उम्मीदवार देखें इस दिन होगा इंटरव्यू

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top