Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 : रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से हाल ही में बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है। दरअसल रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को चयनित कर रही है जिसके लिए कंपनी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है। इच्छुक उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए बता दें की निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए योग्य ITI, डिग्री और डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन करके वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते है।
कंपनी का नाम | रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड |
पोस्ट का नाम | जूनियर इंजीनियर, इंजीनियर, तकनीशियन और ऑपरेटर सहित अन्य |
योग्यता | ITI / डिग्री / डिप्लोमा |
अनुभव | 2-7 वर्ष |
सैलरी | खुलासा नहीं |
नौकरी का स्थान | हलोल, गुजरात |
इंटरव्यू | 06/07/2024 |
Table of Contents
Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024
अगर आप एक आईटीआई पास या डिप्लोमा, डिग्री वाले युवा हैं और नौकरी न मिलने की वजह से लगातार ईधर- उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही राहत भरी खबर इस आर्टिकल के माध्यम से उन्हें मिलने वाली है। दरअसल सभी नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं को बता दें की हाल ही में रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 के तहत विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है जिसमें आईटीआई / डिग्री & डिप्लोमा पास उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।
रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से जारी की गई भर्ती अधिसूचना Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 के मुताबिक बंपर पदों पर भर्ती के लिए योग्य आईटीआई, डिप्लोमा और डिग्री पास युवाओं के आवेदन वॉक इन इंटरव्यू के तहत आमंत्रित किये जायेंगे। वहीं निर्धारित पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी का लाभ उपलब्ध कराया जायेगा। जो भी उम्मीदवार रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड में भर्ती होने के इच्छुक हैं वह इस आर्टिकल को पूरा करके वॉक इन इंटरव्यू की जानकारी प्राप्त करें।
रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड – कंपनी की जानकारी
रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड एक गैर-सूचीबद्ध भारतीय निजी कंपनी है। इसकी 01 सितंबर, 1987 को स्थापित किया गया था वर्तमान में इसका मुख्यालय वडोदरा, गुजरात में स्थित है। रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड की अधिकृत शेयर पूंजी ₹18.10 करोड़ और कुल चुकता पूंजी ₹12.08 करोड़ है। कंपनी विशेष रूप से रसायन और धातु मध्यवर्ती बनाने में कार्यरत है इसके उत्पादों में जिंक सल्फेट, जिंक कार्बोनेट, जिंक बोरेट, जिंक फॉस्फेट आदि शामिल हैं।
Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 – पद की जानकारी
Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 द्वारा जारी की गयी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक जूनियर इंजीनियर, इंजीनियर, तकनीशियन और ऑपरेटर सहित अन्य विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों को ओपन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से नियुक्त किया जायेगा। इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें की निर्धारित पदों पर केवल अनुभवी उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
- इंजीनियर
- प्रोडक्शन सुपरवाइजर
- जूनियर इंजीनियर
- लैब केमिस्ट
- इलेक्ट्रीशियन
- फिटर
- इंस्ट्रूमेंट तकनीशियन
- प्लांट ऑपरेटर
भर्ती के लिए शेक्षणिक योग्यता
रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 कैंपस प्लेसमेंट में योग्य उम्मीदवार वॉक इन इंटरव्यू के तहत आवेदन कर सकते हैं। वहीं विभिन्न पदों पर आवेदन के दौरान उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए :-
पद | शेक्षणिक योग्यता |
इंजीनियर | उम्मीदवार का केमिकल इंजीनियरिंग से बीई/बी.टेक पास होना अनिवार्य है। |
इंजीनियर | उम्मीदवार का मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई/बी.टेक पास होना अनिवार्य है। |
प्रोडक्शन सुपरवाइजर | उम्मीदवार के पास केमिकल में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। |
जूनियर इंजीनियर | उम्मीदवार के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। |
लैब केमिस्ट | उम्मीदवार केमिस्ट्री से बी.एस.सी. पास होना चाहिए। |
प्लांट ऑपरेटर | उम्मीदवार का AOCP में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। |
इलेक्ट्रीशियन | उम्मीदवार का इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। |
फिटर | उम्मीदवार का फिटर ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। |
इंस्ट्रूमेंट तकनीशियन | उम्मीदवार का इंस्ट्रूमेंटेशन ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य है। |
निर्धारित पद पर कार्य अनुभव
Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 के मुताबिक विभिन्न पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के दौरान केवल अनुभवी उम्मीदवारों को ही प्राथमिकता देते हुए चयनित किया जायेगा। इस भर्ती के लिए फ्रेशर उम्मीदवार योग्य नहीं। विभिन्न पद अनुसार कितना अनुभव होना चाहिए निम्नलिखित है :-
पद | कार्य अनुभव |
इंजीनियर (केमिकल) | 2 से 5 वर्ष का कार्य अनुभव |
इंजीनियर (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) | 3 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
प्रोडक्शन सुपरवाइजर | 4 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
जूनियर इंजीनियर | 5 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
लैब केमिस्ट | 3 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
प्लांट ऑपरेटर | 3 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
इलेक्ट्रीशियन | 3 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
फिटर | 3 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
इंस्ट्रूमेंट तकनीशियन | 4 से 7 वर्ष का कार्य अनुभव |
Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 – सैलरी
आईटीआई, डिग्री और डिप्लोमा पास उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 के तहत ओपन कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से उनकी योग्यता के आधार पर चयनित किया जायेगा। वहीं निर्धारित पद पर चयनित उम्मीदवार को कितनी सैलरी मिलेगी इसका खुलासा रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भर्ती अधिसूचना में नहीं किया गया।
नौकरी का स्थान
रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड एक निजी गैर-सूचीबद्ध कंपनी है जो गुजरात राज्य में स्थित है। यह बम्पर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्तियां कर रही है। वहीं कैंपस प्लेसमेंट Rubamin Pvt. Limited Recruitment 2024 के दौरान चयनित हुए उम्मीदवार का कार्य क्षेत्र यानी की नौकरी का स्थान हलोल, गुजरात रहेगा। बाहरी इलाकों के उम्मीदवारों कोनौकरी के लिए यहां उपस्थित होना पड़ेगा।
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
रुबामिन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आयोजित होने वाले इस कैंपस प्लेसमेंट में भर्ती होने के लिए जो भी उम्मीदवार इच्छुक है वह वॉक इन इंटरव्यू के दौरान निम्नलिखित अपने सभी दस्तावेज और उनकी एक सेट फोटोकॉपी को अपने साथ लेकर ही इंटरव्यू देने जाएं।
- ITI मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- डिप्लोमा मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- बीई/बी.टेक मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
वॉक इन इंटरव्यू की जानकारी
दिनांक : 06 जुलाई 2024
समय : सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे
स्थान : होटल लॉर्ड्स इन, काला घोड़ा सर्किल के पास, सयाजीगंज, वडोदरा, गुजरात
Important Links :
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |