Shivam Auto Tech Recruitment 2024 : शिवम ऑटोटेक लिमिटेड की तरफ से आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन निकाली गयी है। दरअसल आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में शिवम ऑटोटेक लिमिटेड की तरफ से 100 पदों पर बंपर भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है जिसमें योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों का चयन ओपन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब रोल कॉन्ट्रैक्चुअल रहेगा।
कंपनी का नाम | शिवम ऑटोटेक लिमिटेड |
जॉब रोल | कॉन्ट्रैक्ट रोल |
योग्यता | ITI पास |
लिंग | पुरुष उम्मीदवार |
सैलरी | 18000/- प्रतिमाह |
ड्यूटी | 26 दिन ( 08 घंटे + 3.5 घंटा ओवरटाइम) |
नौकरी का स्थान | रोहतक, हरयाणा |
इंटरव्यू दिनांक | 12/07/2024 |
Table of Contents
Shivam Auto Tech Recruitment 2024
अगर आप एक आईटीआई पास उम्मीदवार हैं और सम्बंधित क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए शिवम ऑटोटेक लिमिटेड की तरफ से नौकरी का एक शानदार अवसर निकल कर आया है। इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवारों को भर्ती से से संबंधित जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में शिवम ऑटोटेक लिमिटेड की तरफ से 100 पदों पर बंपर भर्ती के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है।
Shivam Auto Tech Recruitment 2024 के मुताबिक निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए सभी आईटीआई उम्मीदवार आयोजित वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होकर कैंपस प्लेसमेंट का हिस्सा बन सकते हैं और और एक शानदार सैलरी वाली नौकरी का लाभ उठा सकते हैं। इस कैंपस प्लेसमेंट क़ी खास बात यह है क़ी इसमें भर्ती होने के लिए पूरे भारत के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं। Shivam Auto Tech Recruitment 2024 क़ी तरफ से आयोजित होने वाले इस कैंपस प्लेसमेंट की सम्पूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त करें।
Shivam Auto Tech Recruitment 2024 – पद की जानकारी
शिवम ऑटोटेक लिमिटेड की तरफ से जारी की गई भर्ती अधिसूचना Shivam Auto Tech Recruitment 2024 के मुताबिक सिमरन (ईएनटी) के रिक्त 100 पदों पर योग्य ITI पास उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवार की जॉब प्रोफाइल अनुबंधित (कॉन्ट्रैक्चुअल) रहेगी। बता दें निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए पूरे भारत के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद संख्या – 100
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता
शिवम ऑटोटेक लिमिटेड द्वारा बंपर पदों पर भर्ती के लिए Shivam Auto Tech Recruitment 2024 के तहत कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जायेगा जिसमें बंपर पदों पद पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों का चयन शिवम ऑटोटेक लिमिटेड के सीनियर ऑफिसर द्वारा वॉक इन इंटरव्यू के तहत किया जायेगा। वहीं निर्धारित पदों पर भर्ती के लिए सभी ट्रेड के आईटीआई पास आउट उम्मीदवार आवेदन के योग्य हैं।
ड्यूटी की जानकारी
शिवम ऑटोटेक लिमिटेड की तरफ से सिमरन (ईएनटी) विभिन्न पदों पर ITI पास उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के तहत चयनित किया जायेगा जिसमें चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 26 दिन काम करना रहेगा और उन्हें 4 साप्ताहिक रविवार के अवकाश का लाभ भी मिलेगा। इसके साथ ही चयनित उम्मीदवारों की प्रतिदिन 8 घंटे की ड्यूटी रहेगी इसके साथ ही उन्हें 3.5 घंटे के ओवरटाइम का लाभ भी कंपनी की तरफ से मिलेगा।
शिफ्ट टाइमिंग
चयनित उम्मीदवारों की प्रतिदिन 08 घंटे की ड्यूटी और ओवरटाइम मिलाकर कुल 2 शिफ्ट की ड्यूटी रहेगी जो की सुबह 07:00 बजे से शुरू होकर शाम 07:00 बजे तक और लोट शाम 07:00 बजे से शुरू होकर सुबह 07:00 बजे तक रहेगी।
Shivam Auto Tech Recruitment 2024 – सैलरी
Shivam Auto Tech Recruitment 2024 के तहत आयोजित होने वाले इस कैंपस प्लेसमेंट में आईटीआई पास उम्मीदवारों को विभिन्न पदों पर उनकी योग्यता के अनुसार चयनित किया जायेगा। वहीं निर्धारित पदों पर चयनित उम्मीदवारों के महीने में 26 दिन काम करने पर निम्न प्रकार से सैलरी मिलेगी :-
08 घंटे सैलरी | ₹12650/- |
12 घंटे सैलरी | ₹18000/- |
उपस्थिति पुरुस्कार | ₹300/- |
नौकरी का स्थान
शिवम ऑटोटेक लिमिटेड द्वारा विभिन्न बम्पर पदों पर योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों का चयन Shivam Auto Tech Recruitment 2024 के माध्यम से वॉक इन इंटरव्यू के तहत से किया जाएगा। बता दें निर्धारित पदों पर चयनित उम्मीदवारों का नौकरी का स्थान रोहतक, हरयाणा में रहेगा।
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
निर्धारित बम्पर पदों पर जो भी ITI पास उम्मीदवार भर्ती होने के इच्छुक हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वह वॉक इन इंटरव्यू के दौरान अपने सभी निम्नलिखित ओरिजिनल दस्तावेजों व उनकी फोटो कॉपी को अपने साथ लेकर ही इंटरव्यू स्थल पर पहुंचे ताकि चयन प्रक्रिया में असुविधा ना आए।
- शेक्षणिक प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- नविनतम बायोडाटा
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- दूसरी खुराक वैक्सीन सर्टिफिकेट
वॉक इन इंटरव्यू का पता
दिनांक : 12 जुलाई 2024
समय : सुबह 08:00 बजे से 10:00 बजे तक
स्थान : शिवम ऑटोटेक लिमिटेड, सेक्टर 30ए, प्लॉट नंबर 09 एचएसआईडीसी आईएमटी रोहतक के पास (हरियाणा)
Official Website | Click Here |
Vill madanpur city rajpura distt patiala
singhsimranjeet8900@gmail.com