TXD (India) Technology Campus Placement: TXD (India) Technology Private Limited की तरफ से हाल ही में बंपर भर्ती का आयोजन किया गया है इच्छुक उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि TXD (India) Technology Private Limited में मोबाइल की डिस्प्ले बनाने का काम होता है। वही इस कंपनी में आईटीआई पास लड़कों को कंपनी के अंदर विभिन्न पदों पर काम करने के लिए भर्ती किया जा रहा है। योग्य उम्मीदवारों का चयन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से किया जाएगा।
कंपनी का नाम | टीएक्सडी (इंडिया) टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट |
जॉब रोल | कॉन्ट्रैक्चुअल |
कुल पद | 150 |
योग्यता | ITI पास |
आयु सीमा | 18-28 वर्ष |
सैलरी | 23000/- प्रतिमाह |
नौकरी का स्थान | बावल, हरियाणा |
इंटरव्यू दिनांक | 26/07/2024 से 30/07/2024 |
Table of Contents
TXD (India) Technology Campus Placement
आईटीआई पास युवाओं के लिए नौकरी का बहुत ही शानदार मौका TXD (India) Technology Private Limited की तरफ से निकाल कर आया है। देश के सभी इच्छुक आईटीआई पास उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए बता दें कि हाल ही में TXD (India) Technology Private Limited द्वारा ओपन केंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों का चयन बंपर पदों पर वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
TXD (India) Technology Private Limited द्वारा जारी की गई भर्ती अधिसूचना TXD (India) Technology Campus Placement के माध्यम से योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को कंपनी के अंदर काम करने के लिए चयनित किया जाएगा। वहीं वॉक इन इंटरव्यू के दौरान आयु सीमा, सैलरी एवं भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
TXD (India) Technology Campus Placement – पद की जानकारी
TXD (India) Technology Private Limited द्वारा जारी की गई भर्ती अधिसूचना TXD (India) Technology Campus Placement के मुताबिक कंपनी के अंदर काम करने के लिए बड़ी संख्या में लड़कों की भर्ती की जा रही है। दरअसल TXD (India) Technology Private Limited मोबाइल की डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी है और इसमें बंपर पदों पर आईटीआई पास युवाओं को चयनित किया जा रहा है। निर्धारित पद पर चयनित उम्मीदवारों का जॉब रोल कांट्रेक्चुअल रहेगा।
कुल पद संख्या – 150
भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता
TXD (India) Technology Private Limited की तरफ से हाल ही में जारी की गई भर्ती अधिसूचना के मुताबिक योग्य उम्मीदवारों का चयन ओपन केंपस प्लेसमेंट के माध्यम से किया जाएगा। वहीं बता दें इस बंपर भर्ती के लिए आईटीआई पास उम्मीदवारों को चयनित किया जा रहा है हालांकि वह किसी भी राज्य से क्यों ना आते हो इस भर्ती के लिए योग्य हैं लेकिन इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवारों को ही चयनित किया जाएगा महिला उम्मीदवार आवेदन के लिए योग्य नहीं है।
- उम्मीदवार का आईटीआई पास आउट वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 तक का होना चाहिए।
TXD (India) Technology Campus Placement – आयु सीमा
TXD (India) Technology Campus Placement के तहत योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को कंपनी में काम करने के लिए 150 से अधिक पदों पर नियुक्त किया जाएगा। वहीं निर्धारित पदों पर ओपन केंपस प्लेसमेंट के दौरान भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए तभी वह निर्धारित पद पर आवेदन के योग्य होंगे।
ड्यूटी की जानकारी
TXD (India) Technology Private Limited की तरफ से 150 विभिन्न बंपर पदों पर ITI पास उम्मीदवारों को वॉक इन इंटरव्यू के तहत चयनित किया जायेग। बता दें निर्धारित पदों पर चयनित उम्मीदवारों की प्रतिमाह 26 दिन की ड्यूटी रहेगी जिसमें उन्हें 4 साप्ताहिक रविवार की छुट्टियां मिलेंगी। वहीं बता दें चयनित उम्मीदवारों को प्रतिदिन 8 घंटे काम करना होगा इस बीच चैन तुम उम्मीदवार चाहे तो अपनी सैलरी को बढ़ाने के लिए 4 घंटे का ओवर टाइम भी कर सकते हैं।
TXD (India) Technology Campus Placement – सैलरी एवं अन्य सुविधाएं
निर्धारित बंपर पदों पर TXD (India) Technology Campus Placement के माध्यम से चयनित हुए योग्य आईटीआई पास उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से प्रतिमा 26 दिन 8 घंटे काम करने पर 12,646/- मिलेंगे वहीं 4 घंटे ओवर टाइम करने पर उम्मीदवारों की सैलरी में वृद्धि होगी और वह बढ़कर 23000 प्रति माह तक हो जाएगी। सिर्फ यही नहीं चयनित उम्मीदवारों को शानदार सैलरी के साथ अन्य बड़ी सुविधाएं भी कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराए जाएंगी :-
- 08 घंटे सैलरी – 12,646/- प्रतिमाह
- 12 घंटे सैलरी – 23,000/- प्रतिमाह
- ओवरटाइम – 120/- प्रति घंटा
- कैंटीन सुविधा
- बस सुविधा
नौकरी का स्थान
TXD (India) Technology Campus Placement द्वारा कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से योग्य ITI पास उम्मीदवारों को विभिन्न बंपर पदों पर चयनित किया जायेगा। वहीं निर्धारित बम्पर पदों पर चयनित उम्मीदवार का नौकरी का स्थान TXD (India) Technology Private Limited मुख्य ब्रांच के अंदर बावल, हरियाणा में रहेगा।
भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
TXD (India) Technology Campus Placement के मुताबिक वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को उनकी एक-एक फोटो कॉपी के साथ लेकर ही इंटरव्यू देने पहुंचे :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- शेक्षणिक प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- नविनतम बायोडाटा
- 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- दूसरी खुराक वैक्सीन सर्टिफिकेट
संपर्क करें
यदि वॉक इन इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों को किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो वह कंपनी द्वारा जारी किए गए मुख्य कर्मचारियों के निर्धारित मोबाइल नंबरों पर संपर्क करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो नीचे निम्नलिखित प्रकार से हैं :-
- 9050940439
- 7080413129
- 7419616982
- 9050037772
इंटरव्यू का पता
दिनांक : 26 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024
समय : सुबह 08:00 बजे
स्थान : टीएक्सडी (इंडिया) टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, प्लॉट नंबर- 2, सेक्टर- 8, बावल, हरियाणा
Official Website | Click Here |